कानपुर (ब्यूरो) वहीं, 12 दिनों से धंसा अफीम कोठी डाट नाला को बनाने के लिए अब नमामि गंगे की विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है। डाट नाला में आने वाली दूषित पानी के डायवर्जन के लिए बालू की बोरियां लगा जा रही है। डाट नाला के निर्माण में करीब तीस लाख रुपए का खर्च आएगा और बीस दिन में व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी।

'' डाट नाला के निर्माण के लिए नमामि गंगे की टीम की मदद ली जा रही है। नाले पर बने 14 मकानों और दुकानों को खाली कराया गया है। जरूरत पडऩे पर इनको तोड़ा जा सकता है.ÓÓ
आरके ङ्क्षसह, अधिशाषी अभियंता नगर निगम