वेस्टइंडीज के इस बोलर ने टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए लेकिन उन्होंने अपनी इकोनॉमिक बोलिंग से कोलकाता को टाइटिल दिलाने में इंर्पोटेंट रोल प्ले किया। उन्हें गोल्डन प्लेयर अवार्ड के लिए दस लाख रुपए का अवार्ड मिला। नारायण ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर और अच्छा परफार्म करके खुश हूं। उम्मीद है कि मुझे इंग्लैंड के अगेंस्ट सीरिज के लिए सलेक्ट किया जाएगा। मैं वहां जाकर भी अपनी तरफ से पूरा कांट्रीब्यूशन देना चाहता हूं.’’ वेस्टइंडीज की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेल रही है जिसके बाद उसे वनडे सीरिज खेलनी है।

किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह को राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला। उन्होंने कहा, ‘‘काफी खुशी मिल रही है। बेहतर होता कि यदि हमारी टीम यहां पर होती। मैंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफार्म किया। अब मेरा सपना इंडिया की तरफ से खेलना है.’’
पंजाब के ही डेविड हसी को सबसे बेहतरीन कैच का अवार्ड मिला। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल को लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट में मैक्सिमम 733 रन  बनाने के लिए ओरेंज कैप और दस लाख रुपए दिए गए। दिल्ली डेयरडेविल्स के मोर्ने मोर्कल  25 विकेट को पर्पल कैप मिली। उन्हें भी दस लाख रुपए का अवार्ड मिला.  राजस्थान रायल्स को फेयरप्ले अवार्ड मिला। उसके कप्तान राहुल द्रविड़ ने इसे हासिल किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk