साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने स्वामी अग्निवेश से अपने बयान पर दोबारा गौ़र करने के लिए कहा है ‘क्योंकि उनकी टिप्पणी से लाखों लोगों की भावना आहत हुई है.'
इस बीच स्वामी अग्निवेश रियाल्टी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

मंगलवार सुबह मुंबई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में स्वामी अग्निवेश ने बताया कि उन्होंने ख़ुद बिग बॉस में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की है। हालांकि मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एचएल दात्तू और न्यायमूर्ति सीके प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि स्वामी अग्निवेश को 'कोई भी बात कहने से पहले उस पर विचार कर लेना चाहिए कि इससे लोगों की भावनाएं न आहत हों'।

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश स्वामी अग्निवेश की उस याचिका पर सुनवाई के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मई महीने में जम्मू यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि 'उन्हें समझ नहीं आता कि आख़िर लोग अमरनाथ यात्रा पर जाते क्यों हैं'.अग्निवेश के इस बयान के बाद हरियाणा राज्य के हांसी ज़िले में उनके ख़िलाफ़ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अपने निर्देश में न्यायालय ने कहा कि सार्वजनिक जीवन के लोगों को कोई भी बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।

बिग बॉस की तैयारी

इधर अन्ना हज़ारे के पूर्व सहयोगी और कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश चर्चित रियाल्टी शो बिग बॉस में भाग लेने जा रहे हैं। अग्निवेश ने कहा कि उन्हें न तो बिग बॉस के स्वरुप से परहेज़ है और न ही उसकी विषय वस्तु से।

उन्होंने कहा, "हालांकि इस शो में लोग आपस में लड़ते हैं लेकिन कम से कम वैसा बर्ताव नहीं करते जैसा कभी कभी सांसद करते हैं। पैंतीस साल शोषण के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने के बाद मैं समझता हूँ कि इन युवाओं को भी एक-दो चीज़ें सिखा सकता हूँ."

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी अग्निवेश ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को कई बार देखा है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि बिग बॉस के निर्माताओं ने उनसे इस निवेदन के साथ पांच दिन पहले संपर्क किया था।

International News inextlive from World News Desk