- आईडीएच में स्वाइन फ्लू पेशेंट्स के लिए बने आइसोलेशन वार्ड के बाहर मंडराते सुअर के झुंड

KANPUR: मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित आईडीएच में जहां स्वाइन फ्लू पेशेंट के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है वहीं आईडीएच के बाहर स्वाइन फ्लू के वायरस को फैलाने वाले सुअरों के झुंड धमाचौकड़ी मचाए हुए हैं। नगर निगम में इस संबंध में कई बार आईडीएच के सीएमएस ने सुअरों को पकड़ने के लिए पत्र लिखा लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा इस खतरनाक बीमारी को फैलाने वाला इसके मरीजों के ही आसपास टहल रहा है।

महिला की हालत स्थिर, सैंपल जांच के लिए भेजा

आईडीएच में शनिवार को भर्ती हुई स्वाइन फ्लू की संदिग्ध मरीज सुखदेई की हालत स्थिर बनी हुई है। संडे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुखदेई की लार का सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए एसजीपीजीआई भेज दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक महिला की हालत स्थिर हैं। उसे खांसी की प्रॉब्लम ज्यादा है।