कानपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का सेकेंड फेज एक फरवरी से शुरू होगा। इसमें एक से 19 वर्ष तक के 20 लाख से अधिक बच्चों को घर-घरों और स्कूलों में जाकर पेट के कीड़े मारने की मेडिसिन खिलाई जाएगी। बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने के लिए इस अभियान की मंडे को विकास भवन में कार्ययोजना बनाई गई।
इतना है टारगेट
सीएमओ डा। आलोक रंजन ने बताया कि सिटी में 20 लाख 24 हजार 600 बच्चों को मेडिसिन खिलाने का टारगेट रखा गया है। पेट के कीड़ों से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख में कमी, बेचैनी, पेट दर्द, उल्टी, दस्त और वजन में कमी आने लगती है। इसकी रोकथाम के लिए मेडिसिन खिलाई जाती है।

एसीएमओ व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा। सुबोध प्रकाश ने बताया कि एक फरवरी को मेडिसिन से छूटे बच्चों के लिए पांच फरवरी को मेडिसिन खिलाई जाएगी।