कानपुर (ब्यूरो) सीएम ट्रायल फ्लीट टाटमिल से गुजरने के दौरान रेड सिग्नल की वजह से झकरकटी से टाटमिल चौराहे वाली लेन बंद थी। लिहाजा सडक़ पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। सीएम की ट्रायल फ्लीट पीछे फंसी होने की जानकारी जैसे ही टाटमिल में तैनात ट्रैफिक स्टाफ को मिली तो वह दौड़ कर सिग्नल बंद कराया। जिसके बाद चौराहे के तीनों तरफ का ट्रैफिक बंद कर सीएफ की ट्रायल फ्लीट निकाली गई।