- शिक्षक विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा लेटर

- शर्मा गुट के पदाधिकारी अपर आयुक्त से मिले, टीचर्स की सुरक्षा पर जताई चिंता

KANPUR: पंचायत इलेक्शन में टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई। बड़ी संख्या में टीचर ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वो इलेक्शन ड्यूटी करने की वजह से बीमार हो गए। जिला प्रशासन में टीचर्स की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की काउटिंग में लगा दी है। इससे टीचर्स नाराज है उनका कहना है कि कोरोना काल में स्थितियां विपरीत बनी हुई है। ऐसे में पंचायत इलेक्शन की काउंटिंग कराना कहां तक उचित है। अब शिक्षकों के बचाव को लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। वेडनेसडे को चंदेल गुट की ओर से शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मतगणना स्थगित करने की मांग की। वहीं, शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त प्रशासन से मिलकर कहा, कि जिन शिक्षकों के सामने परिस्थितियां विषम हैं उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाए।

कारोना संक्रमितों की ड्यूटी लगाई

कई ऐसे टीचर्स को भी मतगणना ड्यूटी के आदेश जारी हो गए हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं या फिर पिछले कई दिनों से बीमार हैं। यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेशीय मंत्री हेमराज सिंह गौर ने कहा, कि प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से सोच-विचार करना होगा। नहीं तो कोरोना की चेन टूटने की जगह और मजबूत होगी। स्थितियां हाथ से पहले निकली है। यह स्टेप लेना घातक साबित हो सकता है।