विशाखापïट्टनम से करीब पौने दो घंटे का सफर तय करके इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने चार्टर्ड प्लेन से शाम 4.15 बजे अहिरवां एयरपोर्ट और वहां से अलग-अलग बसों से शाम करीब 5.30 बजे तक होटल लैंडमार्क में चेक-इन कर गये। सबसे अहम रहा दोनों देशों के खिलाडिय़ों की स्टाइलिश एंट्री। अपने-अपने देशों की जर्सी पहने ज्यादातर खिलाडिय़ों के सिर पर गॉगल्स, कानों में ईयर फोन और हेडफोन जबकि हाथ में स्मार्ट फोन और गैजेट्स दिखे। हां, एक कमी जरूर खली टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज से हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे चौके-छक्कों की बारिश करने वाले मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल।  

वीआईपी एक्सप्रेस चेक-इन

पहली बार टीम इंडिया की होटल लैंडमार्क में ‘वीआईपी एक्सप्रेस चेक-इन’ करवाई गई। इससे खिलाडिय़ों को होटल की लॉबी में इंतजार नहीं करना पड़ा। हाईटेक टेक्नीक से लैस होटल में खिलाड़ी बस से उतरकर बिना रिसेप्शन या लॉबी में रूके बगैर ही अपने-अपने रूम्स पहुंचे।

धौनी को देखते ही चियर्स

यूं तो इंडियन प्लेयर्स को देखते ही उनके फैन्स चियर करने लगे। लेकिन सबको इंतजार कप्तान धौनी का था। होटल के मेन गेट पर रुकते ही टीम इंडिया से सबसे पहले विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने लॉबी में कदम रखा। फिर युवराज, शिखर धवन, सुरेश रैना आये। इसके बाद कप्तान धौनी और पीछे-पीछे भुवनेश्वर की एंट्री करते ही धौनी के फैन्स उन्हें हाथ हिलाकर खुशी से चिल्ला उठे।

डेविड बून का क्रेज

टीम इंडिया की एंट्री के करीब 15 मिनट बाद वेस्टइंडियन खिलाड़ी होटल पहुंचे। एंट्री करने वाले खिलाडिय़ों में रिचर्डसन, सैमी, रामपाल, ड्विन ब्रेव, साइमन समेत अन्य क्रिकेटर्स भी एक-एक करके चेक-इन कर गये। मगर, जैसे ही डेविड बून ने होटल में एंट्री की। होटल लॉबी में खड़े सभी क्रिकेटर्स ने तालियां बजाकर उनका  स्वागत किया।  

खिलाडिय़ों का विजय तिलक

शाम करीब 5 बजकर 10 मिनट पर टीम इंडिया की बस अहिरवां एयरपोर्ट से होटल पहुंची। गेट के एंटच्ेस परच्स्कच्ली बच्चों ने क्रिकेटर्स का विजयी तिलक लगाकर स्वागत किया। फिर उन्हें माला पहनाकर आरती उतारी। डीपीएस कल्याणपुर के स्टूडेंट्स यूपी, पंजाब, कश्मीर गुजरात और महाराष्ट्र स्टेट के कल्चर को दर्शाती ड्रेस पहने नजर आये। स्कूल टीचर्स फरहान और नुपूर अवस्थी ने बताया कि मरियम फातिमा, तविशी मांगा, अदिति मिश्रा, सक्षम आहूजा, मारिया फातिमा, इशांत देव, कार्तिक सेन, उश्मी टंडन, सम्यक अरोड़ा, शिवानी भार्गव, अमन जैन, आयुष भाटिया, अक्षुण्ण त्र्च्विेदी च्मेच् 11 बच्चों को ही लाने की परमीशन मिली है। इनकी वेशभूषा ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ को रिप्रेजेंट कर रही हैं। शिवांगी और मरियम ने प्लेयर्स के लिए अपने हाथों से क्राफ्ट बुके बनाया था।

स्वागत के लिए बने क्रांतिकारी

स्कच्ली बच्चों के अलावा खिलाडिय़ों का स्वागत कॉलीवुड एकेडमी के आर्टिस्ट्स ने किया। सेंचुरी शुक्ला, आकाश दुआ, अमन दुग्गल, शिवानी शुक्ला ने रानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे, नानाराव पेशवा की वेशभूषा में खिलाडिय़ों का स्वागत करते नजर आये। आखिर स्वागत के लिए ऐसी वेशभूषा क्यों? इसके जवाब में आर्टिस्ट्स ने जवाब दिया कि दोनों देशों के खिलाडिय़ों को कानपुर की क्रांतिकारी पृष्ठभूमि का इतिहास बताने के लिए यह गेटअप बनाया है।

दूध और एनर्जी ड्रिंक

क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए दूध और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था भी की गई थी। जैसे ही खिलाड़ी एंट्री करने अंदर पहुंचे। लिफ्ट के दोनों तरफ लगे स्टॉल्स पर खिलाडिय़ों को एनर्जी ड्रिंक सर्व की गई। उसके बाद खिलाड़ी लिफ्ट से 11वीं और 12वीं मंजिल पर इम्पीरियल फ्लोर में बने अपने-अपने रूम्स में एंट्री कर गये।

वाऊ इट्स अमेजिंग

होटल के कमरों में नंबर की जगह अपना-अपना नाम देखकर टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद खुश हुए। पहली बार किसी होटल में नंबर की जगह अपना नाम देखकर कप्तान धौनी भी तारीफ किये बगैर नहीं रह सके। रूम में जाते वक्त धौनी ने ‘वाऊ इट्स अमेजिंग’ कहा।

 

अधूरा रह गया होटल प्रबंधन का सपना

दोनों टीमों के कप्तानों से केक कटवाने का होटल प्रबंधन का सपना अधूरा रह गया। दरअसल, क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए होटल में 50 किलो का केक भी तैयार करवाया गया था। दोनों टीमों के कप्तान को यह केक काटना था। होटल एमडी विकास मल्होत्रा ने दोनों धौनी से केक काटने की रिक्वेस्ट की। मगर, वो ‘एक्सक्यूज मी’ कहकर लिफ्ट की तरफ बढ़ गये। करीब 20 मिनट बाद जब वेस्टइंडीज टीम होटल पहुंची। तो किसी ने भी कैरेबियन कैप्टन से केक काटने की दरख्वास्त नहीं की। हालांकि, बाद में उस केकच् को च्कच्ली बच्चों ने काटकर टीम इंडिया की विक्ट्री के लिए चियर-अप किया।