कानपुर (ब्यूरो)। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोग हेलमेट के प्रति अलर्ट नहीं हो रहे है। बिठूर में गुरुवार दोपहर बाइकों की भिड़ंत में दो किशोर और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस किशोर को हैलट लाई जहां सिर में आई गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। जबकि साथी और दूसरे बाइक सवार की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बाइक चला रहे किशोर ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

रफ्तार बनी हादसे की वजह
बिठूर के हरिहरधाम निवासी शंकर का इकलौता बेटा 17 साल का विक्रांता था। परिवार में पत्नी और पांच बेटियां भी हैं। गुरुवार दोपहर विक्रांता मंधना निवासी अपने दोस्त बृजेश के साथ दोस्त की बाइक से कहीं जा रहा था। पीतांबर मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे विक्रांता उसका दोस्त बृजेश और चौबेपुर के भउवापुर निवासी सेल्समैन अंशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सभी घायलों को हैलट ले गई। जहां डॉक्टरों ने विक्रांता को मृत घोषित कर दिया। जबकि बृजेश और अंकुश की हालत गंभीर बनी हुई है।

एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के दौरान विक्रांता और बृजेश दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं हेडइंजरी के चलते ही विक्रांता की मौत हुई है। नाबालिग होने की वजह से विक्रांता का ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस भी नहीं बना था। हालांकि दूसरी बाइक पर सवार अंशु यादव ने हेलमेट पहन रखा था।