कानपुर(ब्यूरो)। भाई के संग मारपीट करने पर परिजनों द्वारा फटकार लगा दिए जाने से घर से भागा किशोर 20 दिन बाद रक्षाबंधन के दिन वापस आ गया। रूरा थाने में पुलिस ने पूछताछ कर परिजन थाने आने पर पुलिस ने पूछताछ कर गांव से परिजनों को बुलाकर किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया। बेटे के वापस लौटने पर श्रमिक पिता के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक आये।

घर से इटावा चला गया था किशोर
भिखनापुर के मजरा कुरियनपुरवा निवासी श्रमिक राम खिलावन के 13 वर्षीय पुत्र करन ने बीती आठ अगस्त को अपने छोटे भाई संग मारपीट कर दी थी जिसको लेकर श्रमिक पिता व माता सिया कुमारी ने किशोर पुत्र को डांट लगाकर दोबारा से ऐसा न करने के लिए सचेत किया था। इसी बात से गुस्सा होकर करन घर से बिना बताए भाग निकला। देर शाम तक वापस न आने व रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी न मिलने पर किशोर के स्वजन की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के दिन किशोर थाने आ गया जिस पर एसआइ ङ्क्षबदा प्रसाद ने किशोर के पिता को बुलाकर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उसे घर जाने दिया गया। करन गुस्से में घर से निकल गया था और इटावा चला गया था। कुछ अच्छे लोगों के संपर्क में आने से उनके घर रहा और काफी समय बाद उसने घर का पता बताया तो यहां तक आने में सफलता मिल सकी। उसे समझाकर घर वालों के हवाले किया गया।