कानपुर (ब्यूरो) मूलगंज क्षेत्र में रहने वाले गल्ला कारोबारी का नयागंज में ऑफिस है। गुरुवार सुबह तेलंगाना के हैदराबाद जनपद के मंचिर्याल रेलवे स्टेशन से जीआरपी के एसीपी नरेश, सबइंस्पेक्टर सुरेश यादव व टीम के साथ दिल्ली निवासी आलम नाम के युवक को साथ लेकर नयागंज पहुंचे। आलम की निशानदेही पर उन्होंने गल्ला कारोबारी को हिरासत में लिया और साथ ले जाने लगे। इस पर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता के साथ काफी संख्या में व्यापारी पहुंच गये और विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे।

जेवर बेचे जाने की बात कही
तेलंगाना पुलिस के साथ पहुंचे आलम ने कारोबारी को जेवरात बेचने की बात कही। कारोबारी को तेलंगाना पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर जाने की खबर सुनकर व्यापारियों हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर बादशाही नाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। इस दौरान थाने में आलम ने कहा कि वह कारोबारी को काफी समय से जानता है और उसके उसके साथ शराब भी पी है, साथ ही उसने कहा कि वह चोरी के जेवर लाकर उन्हें बेचता था।

घंटों चली पंचायत
घंटों चली पंचायत के बाद सभी एसीपी कलक्टरगंज कार्यालय पहुंचे। जहां देर शाम पूछताछ के बाद कारोबारी को छोड़ दिया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा, नयागंज सराफा कमेटी के नटवर मिश्रा, किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अवधेश बाजपेई, मार्बल एसोसिएशन के विजय अरोड़ा, अनुराग त्रिवेदी व अमित आदि मौजूद रहे।

- फिलहाल तेलंगाना पुलिस अभी शहर में ही रुकी हुई है जो शुक्रवार को भी कारोबारी से पूछताछ करेगी। पूरी संतुष्टि के बाद ही कारोबारी को क्लीन चिट दी जायेगी।
- तेजबहादुर ङ्क्षसह, एसीपी कलक्टरगंज