-चीफ इंजीनियर ने हथौड़ा चलाकर पकड़ा खेल, बिना गिट्टी बना रहा था नाले का बेस, 10 हजार जुर्माना

KANPUR:यशोदा नगर में नगर निगम का ठेकेदार बिना गिट्टी का बेस बनाए नाले का निर्माण कर रहा था। पार्षद दुर्गा गुप्ता की शिकायत पर चीफ इंजीनियर ने मौके पर जाकर खुद हथौड़ा चलाकर क्वालिटी चेक की तो पूरा खेल सामने आ गया। घटिया निर्माण करने पर ठेकेदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

नोटिस के बावजूद सुधार नहीं

वार्ड-म्फ् राजीवनगर में पानी की टंकी से रिषभ ज्ञान स्कूल होते हुए उर्मिला बाजार तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। पार्षद ने चीफ इंजीनियर से कई बार फोन व मौखिक रूप से शिकायत की थी कि गुणवत्ता के अनुसार काम नहीं हो रहा है। इस पर चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने मेसर्स सिकंदर सप्लायर्स को नोटिस देकर सुधार लाने की बात कही थी। एसके सिंह ने बताया कि नोटिस के बाद भी ठेकेदार सुधार नहीं ला रहा था। इस वजह से उस पर क्0 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।