कानपुर (ब्यूरो) मिर्जापुर दरगाही लाल पुल पर अंधेरा छाया हुआ था, इसी बीच जोरदार धमाका हुआ मानो कुछ आसमान से गिरा हो, पहले कुछ हल्की-हल्की सी नहर में से चीखें सुनाई देने लगी, लोगों ने पास जाकर देखा तो एक गाड़ी नहर के तेज बहाव में बह रही थी, बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी। नहर पुलिया के एक बीच कार फंसी थी, गांव के लोग आए, पहले अंदर जाने का मन बनाया, लेकिन पानी के तेज बहाव ने उनका हौसला तोड़ दिया।


100 मीटर तक पानी में बहा चालक
तभी पीछे से एक और कार आई, पता चला कि दोनों कार सवार आपस में रिश्तेदार है। पता चला कि कार में तीन लोग सवार है। ये सभी मुंडन कार्यक्रम से वापस लौटकर शुक्लागंज जा रहे हैं, पीयूष अ्रग्रवाल ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और आगे न जाने कैसे नहर में जा गिरा। रिश्तदारों की मदद से आशू और विशाल को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया, पुलिया में फंसी कार से जब पीयूष बाहर आया तो पानी का तेज बहाव उसे 100 मीटर तक बहाकर ले गई, गंाव वालों की सूझबूझ से उसे किसी तरह बाहर निकाल लिया गया।


दरोगा ने दिखाई हिम्मत
10 बजे हादसा हुआ, साढ़े बजे तक पुलिस पहुंची, मौके पर पुलिस लाइन सीओ सुशील दुबे ने बताया कि सूचना मिली तो विभाग में भी हड़कंप मच गया। सभी को लगा कोरथा गांव के पास उसी जगह हादसा हुआ है। आनन-फानन में साढ़ समेत कई थानों और पुलिस चौकी की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लोग तो बच गए, लेकिन कार अभी भी पुलिया में फंसी है। बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई, नहर के तेज बहाव से सब डर रहे थे। इसी बीच साढ़ थाना के एसआई सुरेन्द्र सिंह पानी में उतरे और कार को क्रेन की जंजीर से बांधा, लेकिन पुलिया में कार फसी होने के चलते कामयाबी नहीं मिली।


5 घंटे तक चला रेस्क्यू
देखते देखते समय कब बीता, पता नहीं चला, घड़ी देखी तो रात के एक बजे हुए थे, जेसीबी बुलाई गई, लेकिन नहीं मिली। फिर पीएसी बुलाई गई। वहां आए जवानों ने मोटर बोट नहर में उतारी, रस्सी के सहारे चलाई गई बोट में र्सीओ तेज बहादुर सिंह, एसआई गौरव समेत अन्य जवान बोट पर गए और कड़ी मशक्कत के बाद कार में पट्टा बांधकर क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया गया। इस पूरे रेस्क्यू में पांच घंटे लग गए,


अंधेरा और ओवरस्पीड बनी हादसे का कारण
नवीन अवस्थी ने बताया कि शुक्लागंज से रिश्तेदार समेत तीन दोस्त पीयूष, आशू और विशाल उनके घर मुंडन का प्रोग्राम में आए थे। रात दस बजे वह सभी वापस अपनी बलेनो कार नंबर यूपी 78 जीजेड5390 से घर लौट रहे थे। हादसे में किसी को चोट नहीं आए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शी रामकिशोर ने बताया कि गाड़ी ओवर स्पीड के साथ-साथ यहां पर अंधेरा भी था, यही कारण है कि यह हादसा हुआ है।

'' कार में सवार तीनों युवक सुरक्षित है। कार को भी निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, पता किया जाएगा हादसा किन कारणों से हुआ है.ÓÓ
सुशील दुबे, सीओ