कानपुर (ब्यूरो) बच्चे का परिवार कैंट में रहता है। पिता लोडर ड्राइवर हैं। सोमवार शाम बेटा खेलने के लिए घर से निकला था और लापता हो गया। जब काफी देर तक बेटा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात करीब 9 बजे उसके पिता के मोबाइल पर किडनैपर्स का फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे पास है। अगर सलामती चाहते हो तो 6 लाख रुपए देने होंगे। पिता ने किडनैपर्स से लाचारी दिखाते हुए कहा कि इतनी बड़ी रकम वह नहीं दे पाएंगे। पिता के इस जवाब पर किडनैपर्स ने फोन पर मासूम की चीखें सुनाईं।

सर्विलांस की मदद से
फिरौती की कॉल आने के बाद पिता ने मामले की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली। बच्चे के गायब होने के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले। इसकी मदद से मंगलवार को पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनके नाम बल्लू, अमित, समीर और अमीन हैं।

एक घंटे बाद ही फेंका
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। इसके साथ ही किडनैपर्स ने वारदात की जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी दहल उठे। आरोपियों ने बताया कि फोन पर फिरौती मांगी, लेकिन बच्चे के पिता ने कह दिया था कि इतना पैसा मेरे पास नहीं है। इसके बाद हमने बच्चे के साथ कुकर्म किया। किडनैप करन के एक घंटे बाद ही बच्चे को जिंदा गंगा में फेंक दिया था।

परचून की दुकान से किडनैप
कैंट पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अमित ने अपनी स्कूटी से मोहल्ले की परचून की दुकान से बच्चे को अगवा किया। इसके बाद बल्लू, समीर और आमीन के साथ मिलकर लाल कुर्ती और फिर 16 नंबर बंगला के पास ले जाकर कुकर्म किया। इसके बाद जिंदा ही गंगा में फेंक दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे की किडनैप के बाद हत्या की गई है। अब घर में उससे छोटा बेटा और 5 साल की बेटी है। हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।

इलाके में पीएसी तैनात
कैंट के मैकूपुरवा में मिलीजुली आबादी है। मृतक बच्चा मुस्लिम परिवार से है, जबकि अपहरण करने वाले में 2 मुस्लिम और 2 हिंदू हैं। इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कुकर्म के बाद हत्या की आशंका है। इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। इलाके में रहने वाले चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।