-जूही में सीनियर सिटीजन की संदिग्ध मौत का मामला, पोस्टमार्टम हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने शुरू की जांच

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जूही में सीनियर सिटीजन की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डेडबॉडी चार दिन पुरानी है और सिर की कई हड्डियां टूटी मिली हैं। पुलिस का मानना है कि उनकी हत्या की गई। 4 दिन तक परिवार वाले श्यामलाल की डेडबॉडी को घर में ही रखे रहे। जब बॉडी डिकम्पोज होने लगी तब पुलिस को जानकारी दी। परिजनों ने आत्महत्या करने की बात कही थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा कर रही है।

निकाली जा रही प्रॉपर्टी डिटेल

श्यामलाल के परिवार वाले ही संदेह के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। श्यामलाल की प्रॉपर्टी की डिटेल इकट्ठी कर रही है। बता दें कि जूही बंबुरहिया निवासी श्याम लाल अविवाहित थे। वे बड़े भाई मुन्नालाल और भतीजे शिवम के साथ रहते थे। श्यामलाल बारादेवी में श्याम पैलेस के बाहर दुकान करते थे। जूही थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। परिवार वालों से भी बात की गई।