कानपुर (ब्यूरो) कौशलपुरी निवासी 36 साल की अंजना मल्होत्रा 22 दिसंबर को लापता हो गई थी। पनकी नहर में बीते फ्राइडे को एक महिला का शव मिला था। अंजना की बहन बबली का दावा किया था कि ये शव उसकी बहन अंजना का है। पति शुलभ उर्फ मोंटू ने मर्डर करके शव फेंका था। नजीराबाद पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मोंटू को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसने बताया कि अंजना का मर्डर उसने कौशलपुरी स्थित घर में प्रेमिका के साथ मिलकर किया था। इसके बाद वह प्रेमिका और उसके चचेरे भाई की मदद से शव को कार में रखकर प्रेमिका के भन्नानापुरवा स्थित फ्लैट में ले गया। शव ठिकाने लगाने के लिए पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से विचार बदल दिया। इसके बाद अंजना के शव को बोरे में भरकर फतेहपुर के औंग थानाक्षेत्र में पडऩे वाली पांडु नदी में पुल से नीचे फेंक दिया।

पति पत्नी में होता था विवाद
पूछताछ में क्रॉकरी कारोबारी सुलभ ने पुलिस को बताया कि उसके और रायपुरवा निवासी किरन के बीच प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी होने पर अंजना उससे झगड़ा करने लगी थी। करीब 8 महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। 22 दिसंबर को बेटे अयान ने मां अंजना से कोल्डड्रिंक मांगी। अंजना ने मौसम खराब होने की वजह से मना कर दिया। इसी बीच सुलभ का चचेरा भाई अयान को लेकर घुमाने और खिलाने पिलाने चला गया। अंजना और सुलभ उस समय बैठे शराब पी रहे थे। दोनों का झगड़ा हुआ तो सुलभ ने अंजना को पीट दिया। अंजना ने सुलभ का कॉलर पकड़ा तो सुलभ ने गुस्से में अंजना के दुपट्टïे से ही उसका गला घोंट दिया।

लावारिस लाश ने खोला हत्याकांड
पनकी नहर में फ्राइडे को एक महिला की डेडबॉडी मिली। डेडबॉडी 10 से 15 दिन पुरानी थी। अंजना की बहन बबली ने शव की पहचान अंजान के रूप में कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम को दौरान डीएनए के लिए सैैंपल भी लिया था। संडे को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्रिमनेशन के दौरान अयान ने शव मां का होने से इनकार कर दिया और मुखाग्नि देने से मना किया था। परिजनों के समझाने पर अयान ने मुखाग्नि दी।

खून भरने पर बदल दी कार
पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्यारोपी पति ने नजीराबाद में मर्डर करने के बाद आल्टो कार से प्रेमिका किरन के घर अंजना के शव को ले गया। लेकिन कार में खून काफी लग गया था। इसलिए शïव को टाटा की जेस्ट कार से पांडु नदी तक ले गए।

ये मिले इविडेंस
कई जगह खून के निशान, बाल, जलाने का स्थान पुलिस को सुबूतों के लिए मिल गया है। आरोपियों ने भन्नानापुरवा के मकान में व्हाइट वाश भी कराया लेकिन निशान नहीं मिट सके। बेंजाडीन टेस्ट में भी पति सलभ, प्रेमिका किरन, भन्नानापुरवा और सीसामऊ निवासी चचेरे भाई रिषभ के नाखूनों में खून के धब्बे मिले हैैं। साथ ही 22 व 23 दिसंबर के सीसीटीवी फुटेज में शव लाते और ले जाते अभियुक्त दिखाई दिए। पुलिस ने अंजना का ब्लड लगा जैकेट, चप्पल, अंजना का गला कसने का दुपट्टïा। ऑल्टो व जेस्ट कार भी बरामद कर ली है।
-----------------------
पनकी नहर मेें मिले शव का डीएनए कराया जाएगा। पांडु नदी में अंजना के शव की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के खिलाफ साइंटिफिक इविडेंस मिले हैैं। जिसके आधार पर विवेचना के दौरान कडिय़ां जोड़ी जा रही हैैं। पूरी घटना का टीम ने खुलासा कर दिया है।
आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर