कानपुर (ब्यूरो) भैरवघाट पर रहने वाले अमित उर्फ बंटा गोताखोर हैं और घाट किनारे ही झोपड़ी डालकर पत्नी चांदनी बेटी सलोनी, सौम्या और बेटे सुशांत के साथ रहता है। पत्नी चांदनी ने बताया कि देर रात घाट पर ही रहने वाले शुभम उर्फ बउआ मामू व कारलोस उर्फ ङ्क्षकग शराब पी कर झोपड़ी के बाहर गाली गलौज कर रहे थे। जिसका पति ने विरोध किया तो दबंगों ने पथराव कर दिया और पूरे परिवार को पीटा। आरोपियों ने बेटियों पर तेजाब डालने की भी धमकी दी। जिसके बाद वह परिवार के साथ शिकायत करने कोहना थाने पहुंचे।

पुलिस से शिकायत करने पर
इस दौरान आरोपियों ने घाट पर ही जल रही चिता से लकड़ी निकाल कर उसकी झोपड़ी फूंक दी। झोपड़ी में रखे 10 हजार रुपए, गृहस्थी, कपड़े समेत खाने-पीने का सारा सामान जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चांदनी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मारपीट,धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

नए साल पर मर्डर करुंगा
झोपड़ी फूंकने वाला कारलोस उर्फ ङ्क्षकग मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप को अपना गुरु मानता है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अमित उर्फ बंटा की झोपड़ी बड़ी हो गयी थी उसे छोटा कर दिया है। नए साल पर जब वह जेल से छूट कर आएगा तो सीधे हत्या करेगा। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी गैैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की मौत भले ही गैैंगवार के दौरान हो गई हो लेकिन सोशल मीडिया पर कम उम्र में अपराध की सारी डिग्रियां लेने वाला दुर्लभ बड़ा क्रिमिनल था। यूपी और एमपी में यूथ इसी दुर्लभ की स्ट्रेटजी पर गैैंग बना कर काम कर रहे हैैं। एक कॉल पर गैैंग के दो दर्जन से ज्यादा साथी पहुंच कर मारपीट करते हैैं।