कानपुर (ब्यूरो) सोर्सेस के मुताबिक आरटीओ के बाहर व आसपास खुले कैफे दलालों से संपर्क रखते हैं। जहां से वह थोक के भाव में अप्लीकेंट के डाक्यूमेंट लेकर ऑनलाइन फार्म अप्लाई कराते हैं। डीएल रिन्युवल, डुप्लीकेट व रिप्लेसमेंट की डेली स्लॉट नाम मात्र होने की वजह से स्लॉट बुकिंग की काफी समस्या है। इसका फायदा उठाकर दलाल स्लॉट बुकिंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं।

अधिकारियों को भी है जानकारी
ऐसा नहीं है कि डीएल रिन्युवल, रिप्लेसमेंट कराने के साथ डुप्लीकेट डीएल बनवाने वाले अप्लीकेंट की इस समस्या की जानकारी आरटीओ के अधिकारियों को नहीं है। इसके बावजूद वह स्लॉट बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह समस्या अप्लीकेंट लगभग दो माह से फेस कर रहे हैं। आए दिन अप्लीकेंट इस समस्या को लेकर आरटीओ व एआरटीओ के पास भी जाते हंै लेकिन वह यह कह कर टरका देते हैं कि स्लॉट बढ़ाना मेरे हाथ में नहीं है।

अप्लीकेंट की समस्या से मुख्यालय के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। इसको लेकर वह ही निर्णय ले सकते हैं। स्लॉट बढ़ाने का निर्णय मुख्यालय के अधिकारी ही ले सकते हैं।
सुधीर वर्मा, एआरटीओ, प्रशासन