कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने कहा कि महिला मार्केट घंटाघर में बनवाने के लिए मैंने अतिक्रमण हटवाया, लेकिन किन्हीं वजहों से यह मार्केट नहीं बन पाया। उन्होंने यह भी कहा कि मैं फुल टाइमर के रूप में महापौर का कार्य देखती रही और गली-गली घूम कर शहर के हित में कार्य किया। उन्होंने कहा कि शाम को गाड़ी मुझे घर तक छोडऩे जाएगी और उसके बाद मैं गाड़ी वापस कर दूंगी। मैंने बाकी सामान जो मेरे पास था वो नगर निगम को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी और नियमानुसार आरक्षण होगा तो फिर से शहर की सेवा करना चाहती हूं।
आज से डीएम संभालेंगे कमान
महापौर प्रमिला पांडे व 110 पार्षदों का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया है। अब ट्यूजडे से नगर निगम का कार्य डीएम विशाखजी देखेंगे। इस बार तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो नए नगर निगम सदन के गठन तक कार्य देखेगी। इस कमेटी के अध्यक्ष डीएम है। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय और नगर आयुक्त के संयुक्त हस्ताक्षर से रकम जारी होगी। शहर में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एडीएम सिटी हैं। कमेटी दैनिक प्रशासनिक कार्यों के अलावा सिर्फ पहले से चले आ रहे कार्यों, विकास कार्यों का पर्यवेक्षण और क्रियान्वयन कराएगी।
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 23 Jan 2023 22:50:18 (IST)