कानपुर (ब्यूरो) सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस शिकंजे के बीच परिवार के लिए मंगलवार की रात बेहद कष्टकारी रही। सपा विधायक के सबसे छोटे भाई अरशद की छह माह की बेटी का मंगलवार आधी रात के बाद इंतकाल हो गया। मासूम शाम तक पूरी तरह से स्वस्थ थी, लेकिन अचानक रात को तबीयत बिगड़ी। परिवार वाले उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

खबर मिलते ही पुलिस एक्टिव
पुलिस को जैसे ही यह खबर मिली, पूरा तंत्र सक्रिय कर दिया गया। सादे कपड़ों में पुलिस बल के साथ खुफिया तंत्र को उनके घर व अन्य करीबी रिश्तेदारों के घरों के आसपास सक्रिय किया गया। हालांकि विधायक या उनके भाई रिजवान दोनों परिवार से मिलने नहीं पहुंचे। पुलिस पूरे दिन विधायक का रास्ता ताकती रही।

एक और मुकदमे की तैयारी
पुलिस अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि अगर विधायक 48 घंटों के दौरान नहीं लौटे तो उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो सकता है। एक पुलिस अधिकारी के इस दावे के बाद बड़ा सवाल है कि पुलिस के पास विधायक के खिलाफ कौन सा नया मामला पहुंचा है। हालांकि पुलिस पहले से ही विधायक इरफान से संबंधित आधा दर्जन पुराने मामलों की पड़ताल कर रही है।