कानपुर (ब्यूरो)। तपिश भरी गर्मी, सडक़ पर जाम, कन्वेंस नहींइन सारी दिक्कतों का सामना कर लोकसभा इलेक्शन 2024 के चौथे चरण की वोटिंग के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। मंडे यानि आज अब वोटिंग करके आपको फर्ज निभाना है क्योंकि हर एक वोट कीमती है। वोट डालकर आप एक ऐसी सरकार बना सकते हैं, जो अगले पांच साल आपके एरिया का विकास करेगी जिससे देश का भी विकास होगा। आपको वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टियां ने क्या-क्या संघर्ष किया, अब इसे पढिय़े

एक किमी दूर स्टैंड
नौबस्ता नवीन गल्ला मंडी में संडे सुबह से ही अपनी ड्यूटी चार्ज के साथ पोलिंग ड्यूटी में लगे हजारों की संख्या में कर्मचारी पहुंचने लगे। अटेंडेंस प्रोसेस पूरा करने के बाद ड्यूटी कर्मचारियों ने असेंबली वार बने सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट, वोटर लिस्ट, इलेक्शन कराने के लिए स्टेशनरी और मेडिकल किट एलॉट कराई। ईवीएम व वीवीपैट की चेकिंग के बाद गल्ला मंडी से शटल बस सर्विस के जरिेए एक किमी दूर बने व्हीकल स्टैैंड पर पहुंच कर अपने अपने पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हुए।

मोबाइल नेटवर्क रहा जाम

गल्ला मंडी से संडे को पोलिंग पार्टियों समेत करीब बीस हजार लोगों की भीड़ के चलते मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया। इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के मोबाइल न मिलने से कई पोलिंग पार्टी के कर्मचारी परेशान रहे। कहीं पीठासीन का तो कहीं वोटिंग अधिकारी का फोन न मिलने से पोलिंग पार्टी में तैनात कर्मचारियों का आपस में कॉर्डिनेशन नहीं हो सका। जिसके चलते कर्मचारी काफी देर तक गल्ला मंडी में भटकते रहे।

माइक काम न करने से हुई परेशानी
गल्ला मंडी में असेंबली वाइज बनाएं गए अलग अलग काउंटर व कार्मिक काउंटर के साथ रिजर्व सेंटर में माइक काम न करने के चलते इलेक्शन ड्यूटी में आने वाले कर्मचारियों को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी। कुछ ऐसे भी कर्मचारी थे जिन्होंने तीनों सेशन की ट्रेनिंग पूरी की और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी अलॉट भी हो गई लेकिन मेडिकल ग्राउंड पर उनकी ड्यूटी कट गई। ड्यूटी कटने के बाद भी वह ईवीएम व वीवीपैट को जमा करने के लिए घंटों परेशान होकर वहां घूमते रहे। वहीं, महिला कर्मचारी भी गोद में बच्चा लिये परेशान भटकती दिखीं।

मेडिकल कैंप में इलाज के लिए पहुंचे कर्मचारी
गल्ला मंडी में पोलिंग पार्टियोंं के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया था। मेडिकल कैंप में मझावन पीएससी से डा। जुनैद और पातारा पीएससी से डा। रितेश की ड्यूटी लगाई गई थी। मेडिकल कैंप में इलेक्शन ड्यूटी में आए कृपाशंकर, पुनीत कुमार, महेंद्र कुमार व करीब 15 कर्मचारियों ने पेट दर्द, लूज मोशन व एक कर्मचारी बाइक के साइलेंसर से बर्न होने के चलते इलाज लेने पहुंचा। दर्जनों की संख्या में कर्र्मचारी मेडिकल कैंप में ओआरएस का पैकेट लेने पहुंचे। वहीं, काकादेव के दिग्विजय को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। पोलिंग पार्टी रवाना होने के बाद उनके सीने में दर्द उठा। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उनको एंबुलेंस से कार्डियोलॉजी भेजा गया।

शटल बस की सर्विस हुई ध्वस्त
मेट्रो के निर्माण के चलते इस बार नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग सेंटर तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचने के लिए व्हीकल का स्टैैंड करीब एक किमी दूर स्थित संत निरकारी धाम और सेवन रेस कोर्स में बनाया गया था। गल्ला मंडी से शटल बस सर्विस के जरिए पोलिंग पाटिर्यो को वहां तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन दोपहर एक बजे के बाद पूरी व्यवस्था फेल हो गई।

हाईवे पर लिफ्ट मांगती रही पोलिंग पार्टी
गेट नंबर एक पर पोलिंग पार्टी की भीड़ बढऩे और शटल बस मिलने में देरी होने पर कई पोलिंग पार्टी के कर्मचारी हाईवे पर पहुंच गए और वहां से गुजरने वाले व्हीकल से लिफ्ट मांगी। इस दौरान हाईवे पर पूरी तरह जाम लग गया। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों से जमकर बहस हुई और विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर पुलिस के ट्रक से पोलिंग पार्टियों को बस स्टैैंड तक पहुंचाने में मदद की।

पानी को तरसे कर्मचारी
गल्ला मंडी में हजारों कर्मचारियों की संख्या और पानी की किल्लत ने मुसीबत और बढ़ा दी। भीषण गर्मी, बढ़ते तापमान के बीच पानी को लेकर कर्मचारियों को संघर्ष करना पड़ा। कई कर्मचारियों ने पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझाई।

आब्जर्वर्स ने परखी व्यवस्था, कहा- बेस्ट ऑफ लक
संडे दोपहर 12.40 बजे लोक सभा इलेक्शन के कानपुर सीट के जनरल आब्जर्वर्स डी रत्ना और अकबरपुर सीट के जनरल आब्जर्वर्स डा। कादम्बिनी ने 12 नंबर कंट्रोल रूम पहुंची। वहां से पतारा के 158 नंबर टीम के पास और 211 कल्याणपुर कंट्रोल रूम पहुंची। इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से पोलिंग व ट्रेनिंग संबंधित जानकारी ली और उसने पोलिंग डे के लिए बेस्ट ऑफ लक बोला। इसके बाद पोलिंग पोर्टियों के तैयारियों के संबंध में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीएम राकेश कुमार सिंह से मीटिंग की।