-कोरोना संक्रमण के चलते शिवाला, रावतपुर से नहीं निकलेंगी शोभायात्राएं

KANPUR: कोरोना के चलते इस बार रामनवमी समारोहों व शोभायाओं पर भी ग्रहण लग गया है। कोविड की वजह से लगी पाबंदियों को देखते हुए रावतपुर, शिवाला आदि से भव्य शोभायात्राएं नहीं निकलेंगी। आयोजकों ने घरों में ही रहकर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की अपील की है।

घर पर मनाएं, सुरक्षित रहें

रामनवमी पर शिवाला राम चौक से भव्य शोभायात्रा निकलती है। आयोजन समिति के महामंत्री गोपीकृष्ण ओमर ने बताया कि जन्मोत्सव से जुड़े समस्त कार्यक्रम आगामी तिथियों पर मनाए जाने की योजना चल रही है। प्रशासनिक संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई ने कहा कि प्रभु श्रीराम का पूजन और वंदन सभी को अपने-अपने घरों से करना चाहिए। घर पर जन्मोत्सव व दीप जलाकर उत्साह मनाएं और सुरक्षित रहें। वहीं दूसरी ओर श्रीरामनवमी महोत्सव श्रीरामलला मंदिर रावतपुर के संस्थापक अवध बिहारी मिश्र ने बताया कि कोविड के चलते शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। भक्तों से आग्रह है कि वे घरों में ही प्रभु का जन्मोत्सव मनाएं। मंदिर परिसर में सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से सीमित लोगों बीच होंगे।