कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर एम ब्लॉक स्थित चेतना शर्मा पार्क में सफाई न होने से पार्क में गंदगी की कंप्लेन लगातार की जा रही है। उसके बाद भी सुनवाई न होने पर पार्क में वॉक करने वाले लोगों ने पार्क में फैली कूड़ा को जला दिया। इसकी फोटो ट्वियर भी वायरल की गई। यहीं हाल शहर के कई पार्को का है। कई एरिया में पार्क में साफ सफाई न होने के चलते मार्निंग वॉकर ने जाना बंद कर दिया। पेड़ों की छटाई न होने और पत्तियों के पहाड़ बनने से लोगों को असुविधा का सामान करना पड़ रहा है।

कॉलोनी के पार्क की अनदेखी
नगर निगम के बड़े पब्लिक पार्क में तो साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, पर कॉलोनियों के पार्क में सफाई को लेकर अनदेखी की जाती है। कई पार्क ऐसे है जहां पर ऑन पेपर सफाई कर्मचारी व माली की ड्यूटी होती है पर कर्मचारी वहां महीनों तक नहीं पहुंचते है। ऐसे में कॉलोनी के पार्क बदहाली की स्थिति में पहुंच रहे है।

हर दिन 10 पार्र्को की जांच

नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक को सख्त निर्देश दिये थे कि लगातार निरीक्षण कर पार्क को गंदगी और पशुओं से मुक्त रखा जाए। पार्क में पेड़ों की छटाई करते हुए पार्क का ब्यूटीफिकेशन किया जाए। इसके अलावा पार्क में जिन पशुपालकों ने पशुओं को बांधा गया हैए उनसे जुर्माना की कार्रवाई की जाए। नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक को सख्त निर्देश दिये कि पार्को में किसी भी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न हो रहा है तो इसके लिए हर दिन कम से कम 10 पार्को का निरीक्षण करेंए रिपोर्ट तैयार करेंण्

पार्क समिति को जिम्मेदारी

स्मार्ट सिटी ने शहर पर में पहले 35 पार्क में ओपन जिम की सुविधा दी है। हालांकि कई जगहों पर देखभाल न होने के चलते जिम के स्टूमेंट्स टूट गए या खराब हो गए। इसके अलावा सफाई न होने से गंदगी व कूड़ा उठान नहीं हो पा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने जिन पार्क में ओपन जिम बनाया जा रहा है, उनकी रखरखाव व देखभाल की जिम्मेदारी पार्क समिति को दी जाएगी। ताकि किसी तरह के क्षति होने पर उसकी तत्काल रिपेयरिंग कराई जा सके।