कानपुर (ब्यूरो) यह रिसर्च नियर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी टेक्निक पर आधारित है। जो गूगल प्ले स्टोर पर भू परीक्षक नाम से एक एम्बेड एप्लीकेशन के नाम से उपलब्ध है। जो 90के अंदर स्मार्ट फोन पर वास्तविक समय में मिट्टी की विश्लेषण रिपोर्ट प्रदान करता है।


उर्वरकों की आवश्यकता बताएगा
डिवाइस मिट्टी के छह महत्वपूर्ण मापदंडों - नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कार्बनिक कार्बन, मिट्टी की सामग्री और कैटीअन एक्सचेंज कपैसिटी का पता लगाएगा। यह खेत और फसलों के लिए उर्वरकों की आवश्यक खुराक की भी सिफारिश करेगा। मोबाइल एप्लिकेशन को यूजर इंटरफेस के माध्यम से उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है जो स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है।


निदेशक के सामने करार
प्रौद्योगिकी लाइसेंस समझौते पर औपचारिक रूप से आईआईटी कानपुर और एग्रोनेक्स्ट सेवाओं के बीच 11 दिसंबर हस्ताक्षर किए गए। आईआईटी के निदेशक प्रो। अभय करंदीकर और एग्रोनेक्स्ट के निदेशक रजत वर्धन ने भाग लिया था। इस मौके पर प्रो अमिताभ बंद्योपाध्याय, प्रो। एआर हरीश और आईआईटी कानपुर से रवि पांडे भी समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित रहे। आईआईटी निदेशक ने इस सफलता पर खुशी जताई है।

इन्होंने डेवलप किया
इस इक्विपमेंट को आईआईटी कानपुर की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है। जिसमें केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो जयंत कुमार सिंह, पल्लव प्रिंस, अशर अहमद, यशस्वी खेमानी और मोहम्मद आमिर खान शामिल हैं।