कानपुर (ब्यूरो) बौद्ध नगर निवासी अखिलेश कुमार साहू की बंबा के पास खाटू श्याम के नाम से किराने की दुकान है। रविवार देर रात चोरों ने दुकान का शटर उखाडक़र करीब 35 हजार रुपये और एक लाख से ज्यादा का सामान पार कर दिया। दुकानदार ने बताया कि इससे पहले 22 फरवरी की रात भी उनकी दुकान समेत चार दुकानों में चोरी हुई थी, जिसमें मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस अब तक उस घटना में चोरों का पता नहीं लगा सके और फिर यह घटना हो गई। रविवार को ही वह सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले थे, लेकिन जरूरी कार्य होने के चलते कैमरा नहीं लगवा सके और घटना हो गई।

दाल मिल से हुई चोरी

ताज नगर निवासी विजय कुमार मिश्रा की इलाके में ही दाल मिल है। 23 फरवरी की देर रात चोरों ने आफिस का सेंटर लाक हथौड़ा और सरिया से तोडक़र अंदर रखी अलमारी से 15 हजार की रेजगारी, तीन मोटर, बिजली का सामान, जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए.सीसी कैमरे में 1:11 बजे करीब 25 साल के चार युवक चोरी करते हुए कैद हुए।

रतनलाल नगर में हुई चोरियों का नहीं हुआ राजफाश

कानपुर: रतनलाल नगर में जनवरी में गिरीश मल्होत्रा,महेश कुमार और प्रापर्टी डीलर के घर लाखों की चोरी व 12 घरों में चोरी का प्रयास हुआ था। चोरों ने एक घर से स्मार्ट घड़ी भी चोरी की थी, जिसमें जीपीएस लगा था। उसकी लोकेशन पहले औरैया फिर रसूलाबाद में मिली थी। उसके बाद चोरों की लोकेशन साकेत नगर कंजरनपुरवा में मिली थी, लेकिन उसके बाद से घड़ी बंद हो गई। तब से पुलिस की जांच भी ठंडे बस्ते में चली गई और राजफाश नहीं हो सका। मामले में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि टीम चोरों की तलाश में लगी है।