कानपुर (ब्यूरो) दमोदर नगर निवासी चन्द्रकांत तिवारी के बेटे सोमेन्द्र नाथ तिवारी ने खुद अपनी किडनैपिंग की कहानी रच दी। उसने परिवार वालों से 30 लाख फिरौती का व्हाट्सएप मैसेज भेजा। पुलिस ने उसे मंगलवार देर रात बरामद किया तब घटना का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में सोमेन्द्र ने बताया कि उसे पैसा अपने निजी खर्चों के लिए चाहिए था। उसे महिला मित्र के साथ बैैंकाक जाना था। डीसीपी साउथ के मुताबिक उसकी एक महिला मित्र भी है। उसके खर्च के लिए भी उसे रुपए देने थे।

क्राइम सीरीज देखकर
सोमेन्द्र ने बताया कि उसने कुछ क्राइम सीरीज और फिल्मे देखी थी। जिसके बाद उसके दिमाग में खुद ही का किडनैप करने की योजना बनी। वह 13 नवंबर को ड्यूटी जाने के लिए निकला और काम करने के बाद होटल में जाकर रहने लगा।

पैसा न मिला तो टुकड़े कर देंगे
परिवार वालों को उसके अपहरण का यकीन हो जाए इस कारण उसने अपने पैर खुद बांधे और हाथ पीछे कर के होटल के बिस्तर पर ले गया। इस दौरान मोबाइल कैमरा सामने रखकर उसने वीडियो बनाया और फिर उसके स्क्रीन शॉट लेकर परिवार वालों के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर फोटो शेयर कर दी। सोमेन्द्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हाल में उसने दिल्ली में आफताब और श्रद्धा वाली खबर देखी थी। जब वह परिजनों को धमकी भरा मैसेज भेज रहा था तो उसने इसी घटना का संज्ञान लेते हुए लिखा कि पैसा न मिलने पर बेटे के 300 टुकड़े कर देंगे।

30 लाख के बाद 10 लाख में माना
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमेन्द्र ने जब परिवार वालों ने 30 लाख रुपए की मांग की थी तो उन्होंने देने में असमर्थता जाहिर की। तब वह वह दस लाख में मान गया। उसने बताया कि दस लाख रुपए भी उसे मिल जाते तो उसका काम चल जाता। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में फिरौती के लिए अपहरण की धारा में बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। उसे जेल भेज दिया गया है।