कानपुर (ब्यूरो)। बुधवार रात चमनगंज में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। डीसीपी ने बताया की कर्नलगंज के आातिफ और चमनगंज के सासा राहिनी नाम के लडक़े किसी एक ही लडक़ी से बात करते थे। दोनों में कुछ दिन पहले ही फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद बातचीत के दौरान दोनों पक्ष ने मामले को सुलझाने के लिए मोहम्मद अली पार्क में बुधवार 13 मार्च को मिलने पहुंचे, लेकिन बातचीत के दौरान यहां भी विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष में मारपीट और फायरिंग हुई।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
दरअसल, बुधवार रात लोग मस्जिदों में तरावीह पढऩे जा रहे थे। तभी मोहम्मद अली पार्क के अंदर से फायरिंग की आवाज आई, जिससे भगदड़ मच गई। मौके पर एसीपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। जांच में पुलिस को खाली खोखे मिले। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो फुटेज में आरोपियों के चेहरे पहचान में आए। डीसीपी सेंट्रल आरके गौतम ने बताया कि 14 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में चमनगंज निवासी ओसामा, घोसियाना निवासी मुन्ना और फरहान है।

गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपी ओसामा ने बताया कि उसके दोस्त सासा राहिनी और आतिफ के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद चल रहा था। युवती दोनों को डेट दे रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर वह अपने दोस्त के साथ आया था। मोहम्मद अली पार्क में बात की जानी थी। जहां दोनों पक्ष पहुंचे थे, लेकिन बातचीत में विवाद बढ़ा और पथराव फायरिंग एक दूसरे पर कर दी। आरोपियों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।