कानपुर (ब्यूरो)। दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के बाद कानपुर में ई मेल से भेजी गई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने दहशत फैला दी। स्कुल प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की हवाइयां उड़ गईं। धमकी तो ई मेल के जरिए स्कूलों को मंडे और ट्यूजडे को ही मिल चुकी थी लेकिन ज्यादातर स्कूलों में चुनाव और अन्य कारणों से छुट्टी होने के कारण इसका पता बुधवार को चला। सुबह स्कूल खुलने के समय तक तो सब कुछ ठीक रहा। गार्जियंस बच्चों को छोड़ गए, लेकिन जैसे ही पैरेंट्स को उनके बच्चे को स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिली, वैसे ही गार्जियंस घबरा गए। तुरंत भागते हुए स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को वापस ले जाना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरी यूनिट के साथ स्कूल का चप्पा चप्पा खंगाल डाला।

रात से ही स्कूलों में चेकिंग
स्कूल्स की तरफ से एक दिन पहले ही पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई थी। पुलिस ने रात में ही डॉग स्क्वायड टीम सहित कई स्कूल्स में जाकर जांच भी कर ली थी। बताते चलें कि सिटी के सात स्कूलों में मंडे को ईमेल के माध्यम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मंडे को इलेक्शन के चलते स्कूल बंद होने के चलते ट्यूजडे को स्कूलों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लेटनाइट पुलिस ने स्कूलों में जाकर जांच की थी। कुछ स्कूल्स में सुबह भी पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची।

जल्दी से मेरा बच्चा भेज दीजिए.
नजीराबाद थाना क्षेत्र का एक प्रॉमिनमेंट पब्लिक स्कूल तो अपने ठीक समय पर शुरू हुआ लेकिन छुट्टी के समय से तीन घंटे पहले ही गार्जियंस ने जाकर बच्चों को ले जाना शुरू कर दिया। स्कूल की छुट्टी तो 1 बजकर 20 मिनट पर होती है लेकिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट से ही स्कूल कैंपस में गार्जियन पहुंचने लगे। बच्चों को क्लास से बुलाकर अपने घर ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते साढ़े 12 बजे तक स्कूल आने वाले आधे बच्चे ही स्कूल में बचे। गार्जियन ने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को एक पर्ची में स्टूडेंट्स का नाम लिख कर दिया, जिसके आधार पर क्लास से बुलाकर गार्जियन को बच्चा सौंपा गया।

फिलहाल नहीं भेजेंगे बच्चों को
स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कई टीचर्स की ड्यूटी बच्चों को क्लास से लाने और उन्हें गार्जियंस को सौंपने के लिए लगा दी। गार्जियंस का कहना था कि पुलिस ने स्कूल की जांच कर ली है। बताया जा रहा है कि कुछ मिला नहीं है लेकिन हम फिर भी ऐहतियात के तौर पर अपने बच्चों को ले जा रहे हैं। बच्चों को घर ले जा रहे हैं गार्जियन ने आपस में अगले सप्ताह से ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात की।

साउथ के एक स्कूल में रही छुट्टïी
धमकी में दिए जाने में शामिल साउथ सिटी के एक स्कूल में कॉम्पटेटिव एग्जाम का पेपर था, वहीं दूसरे स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी। कल्याणपुर बिठूर रोड के स्कूल में स्कूल टाइम पर खुला लेकिन कुछ गार्जियन समय से पहले अपने बच्चों को स्कूल से ले गए। वहीं, केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। स्कूल तो थर्सडे को खुलेंगे लेकिन गार्जियंस का कहना है कि अब वह अपने बच्चों को मंडे से ही कालेज भेजेंगे।