कानपुर(ब्यूरो)। गलनभरी सर्द रातों का फायदा उठाकर चोरों की टोली सक्रिय हो गई है। चौबेपुर में चोरों ने जीटी रोड पर सुनसान जगह पर यूको बैंक में सेंध लगाा दी। दीवार काटकर चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए लेकिन चोरी में कामयाब नहीं हुए। सुबह बैंक खुलने पर स्ट्रांग रूम में नकब देख कर्मचारियों को जानकारी हुई। चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कराई है।

पांच साल पहले भी
चौबेपुर कस्बा के हनुमान मंदिर के पास एक इंटर कॉलेज के बाहर चलने वाली यूको बैंक की शाखा में 5 साल के अंतराल में दूसरी बार चोरी का प्रयास किया गया। एक बार चोरों ने एटीएम तोडऩे की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हुए। ट्यूजडे की रात भी बैंक के पीछे की दीवार काटकर चोरी का प्रयास किया गया। चोर ने स्ट्रांग रूम में नकब लगाकर लॉकर में लगे ताले तोडऩे की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। सुबह बैंक खुलने के बाद जब कर्मचारियों ने दीवार में नकब देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पहले तोड़े सीसीटीवी के तार
छानबीन में पाया गया कि बैंक में घुसने वाले चोर ने पहले सीसीटीवी के तार तोड़े फिर चोरी का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर के रात 9 बजे घुसने के इविडेंस मिले हैं। बैैंक मैनेजर शिव वर्धन ने बताया कि बैंक में दीवार काटकर चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन कोई सामान व नगदी नहीं गई है। प्रभारी निरीक्षक के एमराय ने बताया कि सुनसान स्थान पर बैंक होने के कारण चोर ने लोहे का जाल और दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया है। सीसीटीवी फुटेज से चोर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी इविडेंस कलेक्ट कराए गए हैं।

रात के समय गार्ड नहीं
आउटर के इलाकों और कमिश्नरेट के कुछ इलाकों में बैैंक केवल पुुलिस के भरोसे हैैं। एक गार्ड का खर्च बचाने के लिए कई बैैंक की ब्रांचेज और एटीएम बूथ खाली छोड़ दिए जाते हैैं। अक्सर शहर में इस तरह की वारदातें होती हैैं। सर्द रातों में शातिर इस तरह की वारदातों को ज्यादा अंजाम देते हैैं। कुछ दिन पहले ही आउटर के इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश की गई थी, असफल होने पर शातिरों ने मशीन को नुकसान पहुंचा दिया था।