कानपुर (ब्यूरो) बड़ौदा यूपी बैंक, शाखा कासामऊ शिवराजपुर में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। मेन गेट से लेकर अंदर तक पांच ताले काटकर चोर बैंक के भीतर दाखिल हुए। इसके बाद बैंक के अंदर दस्तावेज से भरे बक्से समेत अन्य दस्तावेज उठा ले गए। लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके। बैैंककर्मियों ने बताया कि बक्से में जरूरी कागजात रखे थे, जिन्हें चोर ले गए। ये जानकारी की जा रही है कि इन कागजों से किसे फायदा हो सकता है? फिलहाल पुलिस ने इस बिंदु से अपनी जांच शुरू कर दी है।

कैश तक नहीं पहुंचे
सुबह बैंक के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद शाखा प्रबंधक विनोद यादव, एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर जांच करने पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने ताला, गेट के हैंडल और लॉकर के ऊपर से तमाम सारे फिंगर प्रिंट जुटाए। वहीं डॉग स्क्वॉयड बैंक से कुछ दूरी पर जाने के बाद भटक गया और वापस लौट आया। एसीपी बिल्हौर ने बताया कि चोर कैश तक नहीं पहुंच सके।

मजबूत की जाएगी सुरक्षा
पुलिस के मुताबिक, पूजा की आलमारी में रखे चांदी के सिक्के, विड्रॉल फॉर्म और दस्तावेजों से भरा बक्सा चोर उठा ले गए, लेकिन सिर्फ कागजात होने पर बैंक से कुछ दूरी पर बक्से को गांव में ही छोड़कर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने कैश डिपार्टमेंट का लॉक काटने का प्रयास तो किया लेकिन उसे हिला भी नहीं सके। अगर कैश से भरा लॉकर काट देते तो बड़ा नुकसान होता। अब शाखा प्रबंधक ने बैंक का गेट समेत अन्य सुरक्षा का बेहतर इंतजाम शुरू कर दिया है। जिससे दोबारा चोरी की वारदात नहीं हो सके।

देर रात बैैंक में चोरी का प्रयास किया गया है। चोर कैश के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सके। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का प्रयास करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
आलोक कुमार सिंह, एसीपी बिल्हौर