कानपुर (ब्यूरो) चोरी के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। घाटमपुर नगर के शिवपुरी मोहल्ला निवासी अजय गुप्ता ने घाटमपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ कानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात में शामिल होने गए थे, इस दौरान घर पर कोई नहीं था।

घर का ताला तोड़कर
चोरों ने मौका देखकर घर के बाहर का ताला तोड़ दिया शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए। उन्होंने चोरों को देखा तो शोर मचाने के साथ दौड़ा लिया, जिस पर चोर भाग निकले। पड़ोसियों की सक्रियता से चोरी की वारदात होते होते बची। घाटमपुर नगर में बीते एक माह में आधा दर्जन चोरी, लूट आदि घटनाएं व्यापारियों के साथ घटित हो चुकी हैं। पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

जल्द पकड़े जाएंगे चोर
व्यापारियों ने बीते दिनों नगर में सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि में पैदल गश्त भी की थी। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते नगर में चोरों के हौसले बुलंद है। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अराजकतत्व पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए कर रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।