कानपुर (ब्यूरो)। चोरों ने किदवई नगर में हथकरघा विभाग में कार्यरत महिला के घर से 9.20 लाख के जेवर-नकदी पार कर दिए। पुलिस जांच करने पहुंची तो घर पर सात सीसी कैमरे लगे मिले,लेकिन चोरों की फुटेज नहीं मिली। आशंका जताई गई है कि चोर पड़ोसी की छत से पीछे आंगन तक पहुंचे और घटना को अंजाम देकर उसी तरफ से चले गए। महिला कर्मी के बेटे ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।


चोरों की चहलकदमी
किदवई नगर एच टू ब्लाक निवासी राहुल यादव उर्फ विक्की ने बताया कि उनके तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बाबा रहते हैं, पहली मंजिल पर चाचा का परिवार और दूसरी मंजिल पर वह मां पुष्पलता, और बहन रिया के साथ रहते हैं। मां हथकरघा विभाग में क्लर्क हैं। बुधवार रात परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहा था। देर रात चोरों ने पीछे आंगन वाले कमरे से करीब आठ लाख के जेवर और 1.20 लाख रुपये समेत सामान पार कर दिया। चौकी प्रभारी प्रमोद पटेल ने बताया कि घर पर लगे सीसी कैमरे में चोर नहीं दिखे हैं। जांच चल रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है।