कानपुर(ब्यूरो)। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 में इस बार डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के न्यू पेपर को जोड़ा गया है। मार्केट में इस सब्जेक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए गेट 2024 में आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स इस सब्जेक्ट से भी एग्जाम दे सकते हैैं। इस बार गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु द्वारा किया जा रहा है। पूरे एग्जाम को 08 जोनों में बांटा गया है। जोन एक में परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईएससी बेंगलुरु के पास हैैं। इसके अलावा अन्य सात जोन के लिए आईआईटी को जिम्मा सौंपा गया है। जोन पांच की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर के पास है।

वेबसाइट में देखें टेस्ट पेपर

गेट का एग्जाम देने वाले कैंडीडेंट्स को तैयारी के लिए बुक स्टोर्स के चक्कर नहीं काटने होंगे। आईआईएससी की गेट 2024 की वेबसाइट में आप सब्जेक्ट वाइस सिलेबस और बीते सालों के क्वेश्चन पेपर्स को डाउनलोड कर सकते हैैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए क्वेश्चन पेपर पैटर्न भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ओवरआल तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को गेट की वेबसाइट पर ही सारा कंटेंट मिल जाएगा।

इन डिस्ट्रिक की है जिम्मेदारी

आईआईटी कानपुर के पास यूपी के साथ साथ एमपी के कुछ डिस्ट्रिक के एग्जाम कराने की जिम्मेदारी है। यूपी में कानपुर नगर, अलीगढ़, आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी, लखनऊ और वाराणसी में एग्जाम्स होंगे। वहीं, एमपी में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना में एग्जाम होंगे।

सीबीटी माध्यम से होगा एग्जाम

गेट के एग्जाम में कंप्यूटर सेंटर्स को एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा। स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर में एक सिस्टम मिल जाएगा, जिस पर उसको पूरा एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद आगे और पीछे के आंसरों को चेक भी कर सकते हैैं।

जल्द आए मॉक टेस्ट का आप्शन

गेट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट देने के लिए किसी टेस्ट सीरिज को परचेस करने की आवश्यकता नहीं है। कैंडीडेट्स के लिए गेट की वेबसाइट पर जल्द ही मॉक टेस्ट का आप्शन आने वाला है। इस पर कैंडीडेट अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर टेस्ट को दे सकते हैैं। यह टेस्ट गेट के मेन टेस्ट के पैटर्न पर ही लिया जाएगा।

गेट पास करने पर यह बेनीफिट

गेट पास करने के बाद स्टूडेंट्स को आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक कोर्स में एडमिशन मिल जाता है। इतना ही नहीं गेट स्कोर के आधार पर कई पीएसयू और प्राइवेट कंपनीज में जॉब भी मिलती है। गेट मेें बेस्ट स्कोर आने पर कंपनियां सैलरी पैकेज भी बढ़ा देती हैैं।

यह हैैं इंपार्टेंट डेट्स

रजिस्ट्रेशन - 20 अक्टूबर तक
मॉडिफिकेशन - 07 से 11 नवंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड - 03 जनवरी
गेट एग्जाम - 03,04,20 और 11 फरवरी
आंसर की - 21 फरवरी
आंसर की चैलेंज - 22 से 25 फरवरी
रिजल्ट - 16 मार्च
स्कोरकार्ड डाउनलोड - 23 मार्च