कानपुर (ब्यूरो)। होली पर पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रोडवेज की ओर से डिपो की बसों का 11 दिन विशेष संचालन कराने के निर्देश जारी किए हैं। 22 मार्च से एक अप्रैल तक 11 दिन बसों को विशेष संचालन रहेगा। इसके लिए ड्राइवर व कंडेक्टर को प्रोत्साहन योजना के तहत नकद राशि दी जाएगी। रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक डिपो कर्मचारियों को इन 11 दिनों में लगातार ड्यूटी करनी होगी।

ऐसे में डिपो के ड्राइवर व कंडेक्टर व आउट सोर्सिंग स्टॉफ को प्रोत्साहन योजना के तहत पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर डिपार्टमेंट से निर्देश जारी हो गया है। 22 मार्च से 01 अप्रैल तक बसों का विशेष संचालन कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। एआरएम ने बताया कि 11 दिन लगातार ड्यूटी करते हुए 3300 किमी का सफर तय करने वाले ड्राइवर व कंडेक्टर को 4400 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 10 दिन ड्यूटी कर 3000 किमी का सफर करने वाले स्टॉफ को 3500 रुपये दिए जाएंगे। इस सब के बीच इससे ज्यादा सफर करने पर प्रति किमी 55 पैसे के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।