कानपुर(ब्यूरो)। राजीव गांधी पार्क बारादेवी स्थित पंङ्क्षपग स्टेशन में मोटर खराब होने के चलते आधा दर्जन मुहल्लों के 20 हजार लोग पीने के पानी के लिए जूझ रहे है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है.जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन में लगी मोटर पिछले पांच दिन से खराब पड़ी है। हालांकि अफसरों ने दावा किया है कि शुक्रवार को मोटर ठीक कर दी गयी है लेकिन अभी तक लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है। जूही गढा, राखी मंडी, विश्वकर्मा मंदिर हाता, पूरन चन्द्र का हाता जूही गढ़ा मलिन बस्ती व जूही बम्बुरहिया बस्तियां में पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगे हैंडपंप और सबमर्सिबल पंप भी खराब पड़े है। पीने के पानी के लिए जूझना पड़ता है। वर्षा में भीगते हुए पड़ोसियों के सबमर्सिबल से पानी भरते है।