कानपुर (ब्यूरो)। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित राम जानकी मंदिर(बीच वाला मंदिर) और इसकी देखरेख करने वाले ट्रस्टी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंदिर में संडे सुबह एक पोस्टर चस्पा मिला। जिसमें मंदिर के ट्रस्टी रोहित साहू को धमकी दी गई है। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर पर भव्य आयोजन किया गया था। रोहित ने डीजे लगवाने के साथ ही मंदिर की साज-सज्जा और पूजा पाठ कराया था। धमकी का पोस्टर सामने आने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। कोतवाली थाने की पुलिस, एसीपी कोतवाली और डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे। रोहित साहू की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।


खंगाले जा रहे सीसीटीवी
डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मंदिर में धमकी भरे दो-तीन पोस्टर चस्पा किए गए थे और दो तीन पोस्टर जमीन पर पड़े हुए थे। मंदिर के आसपास मिश्रित आबादी रहती है। ये माहौल बिगाडऩे की साजिश है। पुलिस और एलआईयू पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जल्द ही धमकी देने वाले को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। दोनों समुदायों के लोगों से प्रेम व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पोस्टर ये लिखा है.
रोहित साहू बेटा अब पानी सिर से ऊपर गुजर चुका है। आज तक इस मंदिर में कभी इतनी बड़ी पूजा अर्चना का कार्यक्रम नहीं हुआ है। हम लोगों को जलाने के लिए पूजा आरती जो सब तुम कर रहे हो न भाजपा सरकार की वजह से बचे हुए थे, लेकिन अब हम लोग और बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका बदला हम जरूर लेंगे। तू सीधा ऊपर जाएगा। तेरे पूरे खानदान को मिटाकर रख देंगे। बहुत बड़ा मंदिर का ट्रस्टी बना है न तेरा मंदिर रहेगा न तूपूरा मंदिर बम से उड़ा दूंगा।