कानपुर (ब्यूरो) परेड निवासी अबू जैद सैडलरी कारोबारी हैं। अबू ने बताया कि उनकी बहन अंबर की शादी 12 मई को थी। पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए भाटिया गेस्ट हाउस आया था। 13 मई को भोर पहर चार बजे के आसपास जब वे पत्नी हदीबा फातिमा और परिवार के साथ घर पहुंचे। पत्नी तीसरी मंजिल स्थित कमरे पर पहुंचीं तो यहां अलमारी टूटी पड़ी थी और सारा सामान बिखरा था। अबू जैद के मुताबिक अलमारी में तीन लाख रुपये और जेवर रखे थे। जिन्हें चोर ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से चोरों की तलाश कर रही है।

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 13 May 2022 23:41:43 (IST)