कानपुर (ब्यूरो)। कोपर गंज स्थित सीपीसी माल गोदाम में अब व्यापारियों को बारिश की स्थिति में माल खराब होने की टेंशन नहीं रहेगी। व्यापारियों की सुविधा के लिए रेलवे तीन नए टिनशेड युक्त प्लेटफार्म बनाएगा। जिससे वर्तमान की अपेक्षा तीन अतिरिक्त रैक डिस्प्ले हो सकेंगी। इसका सीधा लाभ व्यापारियों को मिलेगा। एक ही समय में अधिक गुड्स ट्रेनों से अनलोडिंग हो सकेगी। अभी तक प्लेटफार्म की संख्या सीमित होने की वजह से ट्रेन को लूप लाइन में खड़ा करना पड़ता है। प्लेटफार्म खाली होने के बाद ही रैक से अनलोडिंग हो पाती है।

साढ़े तीन करोड़ से बनेगे
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सीपीसी मालगोदाम में तीन नए प्लेटफार्म साढ़े तीन करोड़ रुपए से तैयार किए जाएंगे। प्लेटफार्म बनाने के साथ टिन शेड व ट्रक जाने के लिए आरसीसी रोड का भी निर्माण किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन महीने में नए प्लेटफार्म का काम चालू हो जाएगा। इस साल के अंत तक व्यापारियों को सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि अगले महीने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वर्तमान में छह प्लेटफार्म
सीपीसी मालगोदाम में वर्तमान में छह प्लेटफार्म है। जिसमें माल रखने के लिए शेड भी बना हुआ है। वहीं दो रेलवे ट्रैक ओपन हैं। जहां जरूरत के दौरान खुले मौसम में ट्रेन से सीधे ट्रक में माल अनलोड होता है। व्यापारियों की डिमांड को देखते हुए टिनशेड युक्त तीन नए प्लेटफार्म बनाने की तैयारी चल रही है। जिससे खराब मौसम के दौरान भी ट्रेन से माल अनलोडिंग कर रखा जा सके। इससे व्यापारियों का माल खराब होने से बच जाएगा।

लाखों का माल हो जाता था खराब
सीपीसी माल गोदाम में ओपन रेल ट्रैक में अनलोडिंग होने के दौरान अचानक मौसम खराब होने व बरसात होने पर व्यापारियों का लाखों रुपए का माल खराब हो जाता था। बरसात के मौसम में हर साल मटर, चना, सीमेंट, खाद्य समेत अन्य खाद्य सामग्री पानी में भीग कर खराब हो जाती है। जिसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता है। इसीलिए व्यापारी लगातार पुराने प्लेटफार्म पर टिन शेड का मेंटीनेंस कराने के साथ नए प्लेटफार्म बनाने की मांग कर रहे थे।

व्यापारियों को मिलेगा यह लाभ
- समय से रैक से माल की अनलोडिंग करा सकेंगे
- अनलोडिंग के लिए प्लेटफार्म खाली होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
- बरसात व अचानक मौसम बिगडऩे से पानी से माल खराब नहीं होगा
- इमरजेंसी की स्थिति में माल को शेड में सुरक्षित डम्प कर सकेंगे
- एक साथ 10 रैक डिस्प्ले होने के साथ अनलोडिंग हो सकेगी।

आंकड़े
- 6 प्लेटफार्म टिनशेड युक्त वर्तमान में
- 2 प्लेटफार्म पूरी तरह ओपन वर्तमान में
- 3 नए टिनशेड युक्त प्लेटफार्म बनाए जाएंगे
- 2 से 3 माल में नई सुविधा मिल जाएगी

व्यापारियों की सुविधाओं व उनकी डिमांड को देखते हुए सीपीसी माल गोदाम में नए तीन प्लेटफार्म शेड तैयार कराने की प्लानिंग चल रही है। जल्द ही व्यापारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन