- कोरोना वायरस कीकिसी नए पेशेंट में पुष्टि नहीं,तीन संदिग्ध हुए ार्ती, 2 के सैंपल जांच के लिए ोजे

KANPUR: कानपुर में टयूजडे को कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हांलाकि इंफेक्शन की सं ावना पर तीन संदिग्धों को क्वाराइनटाइन पर ार्ती किया गया है और दो संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए ोजे गए हैं। वहीं केजीएमयू के अलावा जल्द प्राइवेट पैथोलॉजी में ाी कोरोना वायरस की जांच की फैसेलिटी मिल सकेगी। इसके लिए दो प्राइवेट पैथोलॉजी के नाम सामने आए हैं। जिसमें वायरस की जांच शुरू की जा सकती है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक एनआरआई सिटी के स ाी लैटों में हाउस टू हाउस सर्विलांस कराया जा रहा है।

जेल में कोरोना के लिए स्क्रीनिंग

कानपुर की जेल में कोरोना वायरस को दे ाते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बंदियों का चेकअप कर उनकी स्क्रीनिंग की। इस दौरान नए बंदियों को ाी दे ा गया। मालूम हो कि जेल में अ ाी ढाई हजार बदी हैं। कोरोना वायरस को दे ाते हुए स ाी नए बंदियों को अलग आईसोलेशन पर में र ा जा रहा है।

टयूजडे की स्थिति

10-नए संदिग्ध मिले जिन्हें होम क्वाराइनटाइन किया

15- लोगों ने क्वाराइनटाइन पीरियड पूरा किया

3- संदिग्ध ार्ती हुए

2- सैंपल जांच के लिए ोजे गए।

--------

579 लोग अ ाी कानपुर में होम क्वाराइनटाइन किए गए

195 लोगों का अ ाी तक क्वाराइनटाइन पीरियड पूरा हुआ

7 लोग कुल अ ाी तक क्वाराइनटाइन पर आइसोलेशन में ार्ती