कानपुर(ब्यूरो)। कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में एक युवक उड़ीसा से कम दाम में गांजा खरीद कर यूपी के विभिन्न सिटी में गांजे की तस्करी करने लगा। जीआरपी ने उसको गांजे के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म चार-पांच से सोर्सेस से मिली जानकारी के बाद दबोच लिया। आरोपी के पास से जीआरपी को 17.50 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीद कर यहां विभिन्न सिटीज में बेचता है।

बैग खोला तो खुली रह गई आंखें

जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोर्सेस से गांजे की स्मगलिंग होने की जानकारी मिली थी। टीम को भेज कर प्लेटफार्म चार-पांच से आरोपी औरंगाबाद बिहार निवासी धीरेश कुमार को दबोच लिया गया। उसके पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग था। ट्रॉली बैग थाने में लाकर खोला गया तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। उसमें 17.50 किलो गांजा था। पूछताछ की गई तो उड़ीसा से यह गांजा लाने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे वाली टीम में एसआई पंकज कुमार, धीरज कुमार, हेड कांस्टेबल राशिद खान, अतुल कुमार, नरेंद्र कुमार आदि सम्मलित रहे।