-कानपुर के 11 सेंटर्स पर 9 हजार कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

KANPUR: सैटरडे को ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स(टीजीटी) का एग्जाम होगा। कानपुर के 11 अलग-अलग सेंटर्स पर टीजीटी-2021 आयोजित होगा। एग्जाम को लेकर डीआइओएस सतीश तिवारी ने फ्राईडे को कई सेंटर्स का निरीक्षण किया और जो कमियां मिलीं, उन्हें दूर किया। डीआईओएस ने बताया कि इन 11 परीक्षा केंद्रों पर कुल नौ हजार कैंडिडेट एग्जाम देंगे।

फोटो का होगा मिलान

सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा और आधार कार्ड साथ रखना होगा। अगर किसी कैंडिडेट के एडमिट कार्ड में फोटो सही नहीं दिखती है, तो उसका मिलान आधार कार्ड से कराया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या लगती है तो वह संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी देगा। पहली शिफ्ट के एग्जाम 11.30 बजे खत्म होंगे और दूसरी शिफ्ट के एग्जाम दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कराए जाएंगे।