कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी की कमिश्नरेट पुलिस अब और भी स्मार्ट अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाएगी। इसके लिए स्मार्ट पोर्टेबल कैमरों को पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया है। पहला कैमरा बिरहाना रोड वनवे पर लगाया गया है। जिसमें बगैर पुलिस की तैनाती के नियम तोडऩे वाले 40-50 लोगों का रोजाना चालान किया जा रहा है।

जल्द ही अन्य जगहों पर
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि फूलबाग से बिरहाना रोड होते हुए नयागंज जाने वाले रास्ते को वनवे कर दिया गया है। वनवे का पालन हो, इसके लिए पुलिस खुफिया कैमरे से नजर रख रही है। यानी पुलिस दिखे या न दिखे, नियम तोड़ते ही चालान का मैसेज सीधे मोबाइल पर दिखेगा। ये प्रयोग सफल होने के बाद शहर के दूसरे वन वे व ट्रैफिक डायवर्जन पर लगाया जाएगा।

40 से 50 चालान डेली
कमिश्नरेट की नई व्यवस्था के तहत पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान केवल उन्हीं लोगों को रोकेगी जो संदिग्ध दिख रहे होंगे। बाकी बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग, रेड लाइट जम्प करने वालों ये स्मार्ट कैमरा चालान की चोट देता रहेगा।

स्मार्ट पोर्टेबल कैमरे लगने से नियम से चलने वालों को पूरी सहूलियत होगी व नियम तोडऩे वालों को दंड मिलेगा। इसमें पुलिस बल भी कम यूज होगा। नागरिकों से अपील है कि वे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें।
असीम अरुण, सीपी कानपुर