कानपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी वेडनसडे को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन करने के लिए शहर आए थे। यहां से वह कानपुर विकास प्राधिकरण सभागार गए। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। उनके काफिले को जीटी रोड होकर श्याम नगर को जाना था। इसे लेकर चौराहों पर ट्रैफिक और थाना पुलिस मुस्तैद नजर आयी। काफिले के प्राधिकरण से रवाना होने पर ही कोकाकोला, गुमटी, जरीबचौकी, अफीमकोठी, झकरकटी, टाटमिल आदि चौराहों पर करीब दस मिनट के लिए ट्रैफिक को रोका गया। जिससे चौतरफा दो और चार पहिया वाहनों की कतार लग गई। जिससे सर्वाधिक ट्रैफिक का दबाव जरीबचौकी और टाटमिल चौराहे पर नजर आया।


कछुआ चाल से चला ट्रैफिक
टाटमिल चौराहे पर यातायात रुकने का असर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर भी नजर आया। टाटमिल से टीपी नगर के बीच हल्के और भारी वाहनों की लाइन लग गई। कछुआ चाल से ट्रैफिक चलता रहा। यही हाल घंटाघर से टाटमिल को आने वाले मार्ग पर भी रहा। यहां भी वाहनों की भीड़ लगी रही। ऐसे ही जरीब चौकी चौराहे पर यातायात रुकने का असर फजलगंज चौराहे पर भी नजर आया। यातायात फंसने से 5 से दस मिनट के सफर में लोगों को 25-30 मिनट गंतव्य तक पहुंचने में लगा। ट्रैफिक नॉर्मल करने में यातायात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।