कानपुर (ब्यूरो)। समर वीकेशन में गोरखपुर से मुम्बई, सूरत समेत हील स्टेशनों में जाने वाली ट्रेनों में ओवर क्राउड चल रहा है। जिसकी वजह से पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं को फेस करना पड़ रहा है। इस कारण रेलवे को कंट्रोल रूम नंबर व विभिन्न सोशल मीडिया से विभिन्न शिकायतें लगातार मिल रही है। पैसेंजर्स की इस समस्या के समाधान के लिए सेंट्रल स्टेशन के एडिशनल कामर्शियल मैनेजर 'एसीएमÓ की अगुवाई में एक टीम का गठन किया है। जोकि डेली प्लेटफार्म पर सक्रिय लेकर पैसेंजर्स की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर उसकी रिपोर्ट एसीएम को सौपेंगी।

मंडे की सुबह किया औचक निरीक्षण
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने मंडे की सुबह प्लेटफार्म एक से नौ तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफार्म पर बिना वर्दी व नेम प्लेट के खाने पीने की समाग्री वितरण कर रहे वेंडर को जमकर फटकार लगाई। एसीएम ने वेंडर्स के कंपनी मैनेजर को लेटर जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान 50 से अधिक बिना टिकट सफर करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।