कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर-लखनऊ के बीच में सिग्नलिंग व ट्रैक मेटेनेंस का काम तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में कानपुर से लखनऊ के बीच ट्रेनों की औसत स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है। पुराने और कमजोर ट्रैक होने के कारण कई जगह स्पीड बहुत ही धीमी हो जाती है। कई जगह तो कॉशन देकर ट्रेन को पास किया जाता है। जिससे लखनऊ का सफर तय करने में वर्तमान में दो घंटे लग जाते हैं। वहीं तेजस, शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनें भी अपनी पूरी रफ्तार से नहीं दौड़ पाती हैं। लेकिन, जल्द ही यह समस्या खत्म होने वाली है।

160 किमी का टारगेट
बता दें कि रेलवे दिल्ली से हावड़ा के बीच ट्रेनों का परिचालन 160 किमी प्रति घंटा से कराने के लिए मिशन रफ्तार योजना पर काम कर रहा है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर लखनऊ के न होनेे के बाद भी इस प्रोजेक्ट में कानपुर-लखनऊ रेलखंड को जोड़ा गया है। कानपुर-लखनऊ रूट वर्तमान में डबल ट्रैक का है। इसके फोर लेन करने की भी रेलवे की तैयारी है। जिससे लाखों रेल पैसेंजर्स को काफी रिलीफ मिलेगी।

पीएम का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट पूरा होने पर लखनऊ से कानपुर के बीच ट्रेनें 45 मिनट में सफर पूरा करेंगी। जबकि वर्तमान में ट्रेन 80 किमी का यह सफर तय करने में दो घंटे से अधिक समय लेती है। गौरतलब है कि मिशन रफ्तार पीएम का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसको जल्द से जल्द पूरा करने में रेलवे की टीम दिन रात लगी हुई है।

50 हजार डेली पैसेंजर्स को राहत
कानपुर-लखनऊ रूट पर लगभग 50 हजार डेली पैसेंजर्स का आवागमन है। जो जॉब, पढ़ाई और अन्य कार्यों से अप-डाउन करते हैं। अपनी ड्यूटी से ज्यादा इन पैसेंजर्स का समय आने जाने में खराब हो जाता है। ऐसे में मिशन रफ्तार पूरा होने पर कानपुर-लखनऊ रूट की औसत स्पीड बढ़ जाएगी। 100 किलोमीटर से अधिक औसत रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। जिससे 50 हजार डेली पैसेंजर्स के अलावा अन्य पैसेंजर्स को भी काफी राहत मिलेगी। उनका सफर आधे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा।

आंकड़े
80 किमी दूरी कानपुर से लखनऊ के बीच की
70 किमी प्रति घंटे ट्रेन की औसत स्पीड वर्तमान में
100 किमी प्रति घंटे औसत स्पीड दिसंबर से होगी
45 मिनट में ट्रेन कानपुर से लखनऊ की दूरी तय करेगी

कोट
कानपुर-लखनऊ के बीच मिशन रफ्तार योजना के तहत लगभग 70 परसेंट काम हो चुका है। ओएचई, पैकिंग और सिग्नलिंग समेत अन्य काम तेजी से किए जा रहे है। दिसंबर से लखनऊ रूट की ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी।
विक्रम सिंह, पीआरओ, लखनऊ डिवीजन