कानपुर (ब्यूरो) हैलट में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए पिछले दिनों जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने फीडबैक एप डेवलप करने की प्लानिंग की थी। जल्द ही यह एप तैयार हो जाएगा। इस एप में मरीजों को मिल रहे इलाज के साथ डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार के फीडबैक अंकित होंगे। डाक्टर दिन में कितने बार मरीज को देखने के लिए आए और मरीज की जांच रिपोर्ट क्या है? इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि ज्यादातर पेशेंट्स को यह पता ही नहीं होता है कि उनके मरीज का इलाज कौन डॉक्टर कर रहा है? इस एप की मदद से वह बीमारी की स्थिति ट्रीटमेंट, डाक्टर आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

खराब व्यवहार की शिकायत
एप में जूनियर रेजिडेंट और नर्सिंग स्टाफ के द्वारा मरीज और तीमारदार संग हो रहे व्यवहार का भी फीडबैक मिलेगा। इसके साथ ही मरीज को किस समय कौन सी दवाएं दी गई हैं, उसका डाटा भी समय-समय पर अपडेट होगा। बाहर से मंगाई गई दवाएं और मरीज पर उपयोग हुई दवाओं की समस्त जानकारी को अंकित किया जाएगा। जिससे कर्मचारी मरीज की दवाओं का गलत इस्तेमाल ना कर सके।

ज्यादातर पेशेंट्स को यह पता ही नहीं होता है कि उनके मरीज का इलाज कौन डॉक्टर कर रहा है? इस एप की मदद से वह बीमारी की स्थिति ट्रीटमेंट, डाक्टर आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
प्रो। संजय काला, प्रिंसिपल जीएसवीएम