- तेज हवा के साथ बारिश से कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंबे गिरे, पानी बिजली के लिए हुए परेशान

KANPUR: संडे को तेज हवा के साथ बारिश से कई इलाकों में पेड़ और इलेक्ट्रिसिटी पोल गिर गए। इससे लोगों को बिजली-पानी संकट का सामना करना पड़ा। वहीं खोखली हो चुकी रोड्स के बारिश में धंसने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। कचहरी रोड करीब तीन मीटर तक धंसने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इससे पहले 80 फीट रोड, विजयनगर, पीरोड भी धस चुकी है। वहीं फूलबाग के पास पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने के कारण लोग घूमकर जाने को मजबूर हुए, ब्रम्ह नगर में पेड़ की एक डाल कार पर गिर गई। वहीं नाली और गलीपीट साफ न होने के कारण जगह-जगह जलभराव होने से लोग फंसे रहे।

लाइट टूटी, बिजली गुल

खंबे गिरने से कई मोहल्लों में घंटों बिजली गुल रही। राजापुरवा में लाइनों पर पेड़ गिरने से तीन खंबे उखड़ गए। लाइनें टूट गई। लाइट न होने से पानी का संकट भी बना रहा। जलकल विभाग ने पानी के लिए तीन टैंकर भेजे। वहीं आलूमंडी डिवीजन में सुरसा मंदिर फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन टूटने से ढाई घंटे बाधित रही। रूमा गांव फीडर की आपूर्ति तेज बारिश की वजह से दोपहर 12.30 बजे से बाधित रही। चकेरी मोड़ फीडर की आपूर्ति दोपहर 12.40 बजे से बंद रही। अहिरवां फीडर ब्रेकडाउन होने से दोपहर 2.45 बजे से बिजली संकट बना रहा। ओईएफ फीडर से सप्लाई सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक ठप रही।