कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह-सात के ऊपर बने टीटी रेस्ट रूम में ट्यूजडे की सुबह एक टीटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। टीटी का शव टॉयलेट में पड़ा मिला। सुबह सफाई कर्मी टॉयलेट साफ करने पहुंचा तो उसको वहां टीटी का शव मिला। सूचना पर जीआरपी व रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा। परिजनों को मामले की जानकारी देकर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टूंडला नगर पालिका दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले 56 साल के चंद्र प्रकाश सिंह रेलवे में टीटी थे।

एक महीने पहले उनका कानपुर में ट्रांसफर हुआ था। उनके परिवार में पत्नी ब्रज लता बेटा वरुण और चार बेटियां प्रतिभा प्रियंका, शिवानी व सबसे छोटी बेटी यंशिका है। मंडे को देर रात से उनकी ड्यूटी थी। ट्यूजडे की सुबह लगभग 6 बजे वे ड्यूटी से ऑफ होने के बाद प्लेटफॉर्म 6 के ऊपर बने टीटी रेस्ट रूम में आराम करने चले गए। सुबह लगभग नौ बजे जब सफाई कर्मी टीटी लॉबी पहुंचा तो देखा कि बाथरूम में चंद्र प्रकाश सिंह पड़े हुए हैं। सूचना पर जीआरपी एसआई मोहम्मद अब्बास हैदर, सीआईडी लाइन वीके त्रिपाठी, सीआईटी रेड एम.एस। खान व रेलवे स्टाफ पहुचा। वहीं सूचना पर पहुंचे रेलवे डॉक्टर ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। साथी टीटी का आरोप है कि टारगेट पूरा करने को लेकर वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।