कानपुर(ब्यूरो)। हैलट अस्पताल के बाल रोड विभाग में एक ही बेड पर कई बच्चों का इलाज होने की शिकायत पर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय ने रविवार को निरीक्षण किया। वार्ड में एक बेड पर कई बच्चों को लिटाकर इलाज होता देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि एक बेड पर एक ही बच्चों का इलाज किया जाए और बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए।

विभाग में लगे कूलर मिले बंद
निरीक्षण के दौरान महापौर को बाल रोग विभाग में लगे कूलर भी बंद पड़े मिले। जिस पर महापौर ने तत्काल कूलरों को ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश दिया। इस दौरान महापौर ने सभी तीमारदारों को भरोसा दिलाया की उनके बच्चों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। भीषण गर्मी को देखते हुए वार्ड में लगे बंद कूलर को जल्द चालू कराया जाएगा।

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
महापौर ने बताया उनके पास पिछले कई दिनों से लगातार फोन आ रहे थे। जिसमें बाल रोग विभाग में भर्ती बच्चों को समुचित इलाज ना मिलने की बात कहीं जा रही थीं। उनके मुताबिक इसके बाद उन्होंने यहां का दौरा किया है। महापौर के मुताबिक उन्होंने यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। महापौर ने कहा कि 24 घंटे बाद वह फिर यहां का दौरा करेंगी।