कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से प्रयागराज के लिए वर्तमान में एक मेमू ट्रेन का संचालन होता है। जो कानपुर से सुबह प्रयागराज के लिए रवाना होती है। इसके बाद लोकल पैसेंजर्स को कम कीमत में सफर करने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। पैसेंजर्स मजबूरी में अधिक पैसा देकर सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर कर प्रयागराज पहुंचते हैं। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो नई मेमू ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।


चेन्नई से मंगाए छह नए रैक
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई आईसीएफ रेल कोच फैक्ट्री से मेमू ट्रेन के छह नए कोच मंगाए गए है। वर्तमान में कानपुर मेमू डिपो में 12 मेमू ट्रेन की रैक हो गए है। अधिकारियों के मुताबिक नए कोच आने के बाद ट्रेनों का टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। कानपुर-प्रयागराज रूट पर नई दो मेमू ट्रेनों का संचालन होने से चकेरी, रूमा, सरसौल, प्रेमपुर, बिंदकी, फतेहपुर, खागा समेत एक दर्जन से अधिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कानपुर व प्रयागराज के बीच सफर करने में आसानी हो जाएगी।

कानपुर से प्रयागराज का फेयर
- 45 रुपए लगभग किराया मेमू ट्रेन का
- 4 से पांच घंटे प्रयागराज तक लगेंगे मेमू से
- 145 रुपए जनरल एक्सप्रेस का किराया
- 165 रुपए सुपरफास्ट ट्रेन के लिए देने पड़ते

30 हजार से अधिक पैसेंजर्स डेली
रेलवे आंकड़ों के मुताबिक कानपुर से प्रयागराज के बीच डेली 30 हजार से अधिक पैसेंजर्स मेमू समेत विभिन्न ट्रेनों में सफर करता है। रूट पर नई मेमू ट्रेनों का संचालन होने से लाखों पैसेंजर्स को कानपुर से प्रयागराज के लिए अधिक फेयर नहीं देना पड़ेगा। वहीं कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच पडऩे वाले एक दर्जन से अधिक छोटे स्टेशनों के आसपास रहने वाले हजारों लोगों को भी आसानी होगी।

कोट
रेल पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कानपुर-प्रयागराज के बीच में कानपुर से लखनऊ की तर्ज पर लोकल मेमू ट्रेनों का संचालन करने की प्लानिंग बन रही है। इससे लाखों रेल पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन